गाजियाबाद। बंदियों के बोझ से ओवरलोडेड डासना जेल को अब जल्द ही अपने बोझ से मुक्ति मिलने वाली है। शासन से हापुड़ जिले के अंतर्गत नई जेल का निर्माण करने हेतु 60 एकड़ जमीन अब प्राप्त हो चुकी है। इस संदर्भ में जमीन केकरा हेतु शासन द्वारा 44 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा चुका है । हापुड़ के अकडोली गांव में बनने वाली नई जेल की क्षमता 1000 बंदियों को रखने की होगी । बताते चलें कि वर्तमान में डासना जेल की स्थिति लगातार बढ़ती हुई बंदियों की संख्या के कारण नारकीय बनी हुई है । इस जेल में बंदियों को रखने की क्षमता मात्र 704 है जबकि वर्तमान में डासना जेल में 5034 बंदी निरुद्ध है। यही नहीं हापुड़ जिले के बंदियों को भी वर्तमान में डासना जेल में ही रखा जाता है । इसके कारण जेल प्रशासन को अक्सर अव्यवस्था का सामना करना पड़ता है। डासना जेल में नवनियुक्त अधीक्षक आलोक सिंह के अनुसार बदलते हुए परिदृश्य में अपराधियों को अपराध जगत से निकालने के उद्देश्य से जेलो को अब सुधार ग्रह के तौर पर इस्तेमाल मिलाने की बात सोची जा रही है। इसी उद्देश्य से जेल में अब बंधुओं के लिए तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ पेंटिंग हस्तकला तथा पढ़ाई का दी प्रबंध जेल प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। आने वाले दिनों में जेल में बंदी पुरुष एवं महिला कैदियों को समान रूप से इसका लाभ मिलने वाला है ।