देश को समाजवादी विचारधारा की जरूरत: सीएम अखिलेश

cm lko 4 aug

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश को समाजवाद की जरूरत है। समाजवादी विचारधारा ही देश को तरक्की और खुशहाली की तरफ ले जा सकती है। समाजवाद ही देश को जोडऩे का काम कर सकता है। इसलिए वर्तमान समय में समाजवादी विचारधारा की उपयोगिता और बढ़ गई है। समाज में जो विषमता है, जो खाई है, वह चाहे जिस रूप में हो उसे खत्म करने का संघर्ष समाजवाद को ही करना है।
लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी प्रबुद्ध सभा द्वारा आयोजित समाजवादी सम्मान समारोह के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री यादव ने कहा कि यद्यपि नेताजी मुलायम सिंह यादव संसद का सत्र चलने के कारण इस कार्यक्रम में नहीं आ पाये। लेकिन उनकी बड़ी इच्छा थी कि संघर्ष के दिनों के साथियों का सम्मान किया जाये। प्रदेश में समाजवादी सरकार के बनने में नौजवानों के साथ-साथ वरिष्ठ समाजवादियों के संघर्ष का भी बड़ा योगदान है। राज्य में समाजवादियों ने जो लड़ाई लड़ी है उसे अन्य प्रदेशों में भी ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों को सोचना पड़ेगा कि गांव, गरीब और किसान कैसे खुशहाल हों। जाति और धर्म की लड़ाइयां किस प्रकार खत्म की जायें। समाजवादियों को साम्प्रदायिक ताकतों से सावधान रहते हुए जनता को उनके प्रति सचेत करना पड़ेगा। आर्थिक उदारीकरण के चलते जो बदलाव हो रहा है उसके मद्देनजर समाजवादियों का संघर्ष कठिन है। इस व्यवस्था से शहरों की तस्वीर तो कुछ बदली है, कुछ गांव भी शहर जैसे दिखने लगे हैं। लेकिन कोई व्यापक बदलाव नहीं हुआ है। ऐसी ताकतें भी हैं, जो भटकाव पैदा करती हैं। इसलिए देश को समाजवाद की जरूरत है क्योंकि देश में खुशहाली केवल समाजवादी रास्ते पर चलकर ही लायी जा सकती है।