पतंजलि योगपीठ में मना जड़ी-बूटी दिवस

patanjali 4 aug
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ मेें जड़ी-बूटी दिवस एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री एवं पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस मनाया गया। आचार्य बालकृष्ण रचित आयुर्वेद सिद्धांत रहस्य पुस्तक का 12 भाषाओं में विमोचन हुआ। विमोचन का यह कार्यक्रम भारत सरकार के जनजातीय मामले के मंत्री जुएल उरांव एवं हरिद्वार स्थित प्रमुख प्रतिष्ठित संतगणों में स्वामी अवध्ेाशानंद, विश्वेश्वरा नंद गिरि, डा. प्रणव पण्ड्या, परमार्थ आश्रम के चिदानंद मुनि, उदासीन अखाड़ा के कोठारी जी, सहित अनेक संतों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। स्वामी रामदेव मंच पर उपस्थित थे। भारतीय संस्कृत एवं संस्कृति से जुड़ी कई पांडुलिपियों का भी विमोचन हुआ। जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष्य में पतंजलि योगपीठ के देश भर के कार्यकर्ताओं ने लगभग 3 लाख वनौषधीय पौधें का रोपण कर शुभकामनायें दीं। स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने योगपीठ परिसर में नीम का वृक्ष लगाकर इस पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया।