गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष त्योहारों के समय बाजार में मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार हो जाती है । इसी के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों से स्थानीय नागरिकों को बचाने हेतु कमर कस ली है। विभाग द्वारा अपनी सभी टीमों को इस विषय पर अलर्ट जारी कर दिया गया है । इसके अलावा विभाग द्वारा इस बात का भी प्रयास किया जाएगा कि फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स मोबाइल वैन द्वारा भी विभिन्न खाद्य सामग्रियों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिला अभिहीत अधिकारी विनीत कुमार के अनुसार त्योहारों के ठीक पहले बाजारों में विभाग द्वारा अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी । व्यापारियों को जागरूक करने हेतु विभाग द्वारा विभिन्न व्यापार मंडलों का सहयोग भी लिया जाएगा। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मोबाइल वैन लैब द्वारा मौके पर ही खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता जांची जाएगी । इसके अलावा इस बार यह प्रयास भी किया जाएगा कि मंडल से मोबाइल वैन बुलवाया जाए ताकि स्थानीय लोग विभिन्न खाद्य सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच करवा सके। आरडब्लूए से भी इस विषय पर मदद ली जाएगी । पिछले वर्ष मीडिया रिपोट्र्स में अनेक बार फर्जी फूड इंस्पेक्टर के बारे में जानकारी मिलने पर इस बार खाद्य सामग्री विभाग द्वारा व्यापारियों तथा व्यापार मंडलों आदि को ऐसे फर्जी फूड इंस्पेक्टर से सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई है।