ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन, जोकि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल एजुकेशन स्पोट्र्स फेडरेशन की राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त इकाई है , द्वारा ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि योगासन को भारत सरकार ने विधिवत एक खेल के रूप में मान्यता दी है और इस चित्र में नेशनल योगासन स्पोट्र्स फेडरेशन एकमात्र ऐसी संस्था है जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है । इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जनपद के प्रतियोगी अपना नामांकन करवा सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 19 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक जारी रहेगी। कोविड-19 के संकट को देखते हुए इस बार ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत प्रारंभिक वीडियो राउंड 26 से 28 फरवरी क्वार्टर फाइनल राउंड 7 से 9 मार्च सेमी फाइनल राउंड 11 और 12 मार्च तथा फाइनल डाउन 13 एवं 14 मार्च को आयोजित होगा। आगामी 15 मार्च को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा। आने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 24 एवं 25 मार्च को नेशनल एजुकेशन स्पोट्र्स फेडरेशन द्वारा किया जाएगा ।