गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम चलो गांव की ओर मैं चित्तौड़ा नूरपुर तथा समय पुर गांव में सभा आयोजित हुई । सभा की अध्यक्षता रालोद के अध्यक्ष अजय प्रमुख द्वारा की गई। सभा का संचालन अमरजीत सिंह बीड्डी द्वारा किया गया । इस समय में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिलो को वापस करने तथा एमएसपी लागू करने की मांग की गई । किसानों द्वारा गन्ना बिलों के भुगतान ना होने पर भी चिंता जताई गई। इस अवसर पर नूरपुर मैं एकत्र हुए भारी संख्या में किसानों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की। इस सभा में आने वाले सभी चुनाव में रालोद को बहुमत से जिताने तथा भारतीय जनता पार्टी को हराने की अपील की गई। इस सभा में जिला अध्यक्ष अजय प्रमुख, तेजपाल सिंह प्रदीप मुखिया , अजय खंजरपुर, सत्येंद्र तोमर, ललित सेन , किशन प्रधान , दिलावर सिंह तथा अन्य उपस्थित रहे।