कूड़ा प्रबंधन: पार्षदों ने मेयर व नगर आयुक्त को किया सम्मानित

गाजियाबाद। स्थानीय पार्षदों द्वारा जनपद में बेहतर कूड़ा प्रबंधन के उत्कृष्ट कार्य हेतु मेयर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को सम्मानित किया गया । हाल ही में संपन्न हुए निगम बोर्ड बैठक के उपरांत पार्षदों द्वारा एकमत होकर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया । ज्ञातव्य है कि साइट 4 औद्योगिक क्षेत्र , जस्सीपुरा सूर्य नगर कन्या वेदिक कॉलेज कौशांबी आदि स्थानों एवं शहर के प्रमुख रास्तों के किनारे पहले अक्सर कूड़े का ढेर पड़ा हुआ मिलता था । कूड़े से उठने वाली बदबू के कारण इन रास्तों से होकर गुजरना दूभर था तो दूसरी ओर बीमारियों का संक्रमण फैलने का भी खतरा बना रहता था । एवं नगर आयुक्त के तत्वावधान में समस्त जनपद से कूड़ा घर हटवा कर वास्तव में सराहनीय कार्य किया गया। बताते चलें कि यह कूड़ा घर विगत 15 /20 वर्षों से जनपद के विभिन्न स्थानों में बने हुए थे जिसके कारण स्थानीय लोग परेशानी का सामना करते थे । गाडिय़ों द्वारा कूड़े के उठान से स्थानीय जनता को इन बदबू एवं संक्रमण फैलाने वाले कूड़ा घरों से मुक्ति मिली है । इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय पार्षदों द्वारा मेयर, नगर आयुक्त तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को शॉल उढद्य कर सम्मानित किया गया ।