एमपी में रेल हादसा: 24 की मौत, राहत कार्य जारी

train-accident
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के पास कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में छह बच्चे, छह पुरुष और सात महिलाएं हैं। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सेंट्रल जोन के सेफ्टी कमिश्नर को ये जिम्मेदारी दी गई है। हादसा हरदा से 25 किलोमीटर दूर खिड़किया और भिंगरी के बीच मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे हुआ। रेल प्रशासन के मुताबिक दो सौ से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और राहत कार्य जोरों से चल रहा है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है कि रेलवे प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार मिलकर यात्रियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि मरने वालों को आर्थिक सहायता दी जायेगी।