दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों के प्रति सरकार की नीति के विरोध में सडक़ पर उतरने की तैयारी की है। इसको लेकर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार को कर्मचारी/शिक्षक विरोधी बताया गया। इस दौरान तय किया गया कि आगामी प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में आंदोलन का स्वरूप घोषित किया जाएगा। बैठक में उप्र हेल्थ मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ ने हरिकिशोर तिवारी पर विश्वास जताते हुए परिषद की संबद्धता ली।
बैठक में महामंत्री शिवबरन सिंह यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली,कैशलेस चिकित्सा सुविधा, वेतन विसंगतियां और भत्तों की बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों व शिक्षकों ने एक स्वर में आवाज उठाई। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की कैशलेस चिकित्सा सुविधा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस की चिकित्सा सुविधा का नाम देते हुए कर्मचारियों का सरकार से गठित एजेंसी के माध्यम से परिचय पत्र निर्गत करने का काम शुरू किया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इससे कर्मचारी काफी नाराज हैं तथा कर्मचारियों की सर्वसम्मति से एक राय बन चुकी है कि भाजपा सरकार कर्मचारी विरोध में ही हमेशा कार्य करती आई है चाहे वह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार हो या योगी मोदी की। पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए बीते दिनों जब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और पेंशन बहाली मंच ने प्रांतीय स्तर पर आंदोलन,रैली और हड़ताल की तो सरकार ने तत्काल समझौता करते हुए मांगों पर चर्चा का आश्वासन दिया,पर कुछ समय बाद सरकार मौन हो गई। इस रवैये से सरकार और संगठनों के बीच विश्वास में कमी आई है। परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जल्द ही जिला स्तर से एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करते हुए विधानसभा घेराव और हड़ताल के कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे। इस दौरान उप्र हेल्थ मिनिस्ट्रीरियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि उनका संगठन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से जुड़ा संगठन है। इसके शामिल होने से परिषद को और मजबूती मिलेगी। बैठक को डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ महासचिव इं. जीएन सिंह, चकबंदी कर्मचारी संघ अध्यक्ष सरनाम सिंह,श्रम विभाग कर्मचारी संघ महामंत्री डीएन दीक्षित,ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष गंगेश शुक्ला,उद्यान से अविनाश चंद्र श्रीवास्तव,सुभाष चंद्र तिवारी, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष इं. एनडी द्विवेदी, निवर्तमान उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, सिंचाई संघ के महामंत्री विनोद पांडेय, ट्यूबवेल टेक्नीशियन एसोसिएशन महामंत्री आनंद सिंह ने संबोधित किया।