लखनऊ। राज्य सरकार ने विकास प्राधिकरण सेवा से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को बड़ी राहत दी है। विकास प्राधिकरण के पेंशनधारकों को भी राज्य कर्मियों के समान सातवें वेतनमान के बराबर पेंशन दी जायेगी। हजारों पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा। प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है।