ओवैसी को झटका: नहीं मिली परमीशन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां चरम पर है। एक तरफ जहां सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है, वहीं कांग्रेस तथा वामदलों के साथ ही ओवैसी जैसी पार्टियां भी दम लगा रही हैं। ताजा खबर यह है कि 25 फरवरी को कोलकाता में असदुद्दीन ओवैसी की रैली होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है, कोलकाता पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी। पार्टी के नेता ज़मीरुल हसन ने यह जानकारी दी। वहीं, भाजपा आज से “लक्ष्य सोनार बांग्ला” अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत बंगाल के भविष्य के लिए प्रदेश के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों से सुझाव मांगे जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत करेंगे।
उपचुनाव आयुक्त और बंगाल के प्रभारी सुदीप जैन गुरुवार को राज्य का दौरा करेंगे। इस दौरान वह आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि दौरे के दौरान सुदीप जैन जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वे राज्य में कानून और व्यवस्था का भी जायजा लेंगे। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन को चुनाव की तैयारियों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। सुदीप जैन उन अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिनका हाल ही में अलग-अलग विभागों में तबादला किया गया है।