कोरोना के बढ़े मामलों से सख्ती

नई दिल्ली। पांच राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी तक राज्यों ने बाहरी राज्यों से आने वालों को लेकर सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों में गुरूवार को वृद्धि का सिलसिला जारी रहा और अब यह डेढ़ लाख के पार पहुंच गए है।
विभिन्न राज्यों से देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16,294 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र एक करोड़ 10 लाख 62 हजार 770 हो गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,52,984 हो गयी है। इस दौरान 11,810 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ सात लाख 48 हजार 366 हो गयी है। इसी अवधि में 109 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढक़र एक लाख 56 हजार 851 हो गया। देश में रिकवरी दर घटकर 97.21 और सक्रिय मामलों की दर बढक़र 1.37 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।