कोरोना टीकाकरण: अब सीनियर सिटीजन की बारी

गाजियाबाद। कोविड-19 के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के सफल टीकाकरण के बाद अब शासन द्वारा जनपद के वरिष्ठ नागरिकों के टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत 60 साल तथा उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं 45 वर्ष तक कोमोरबिड लोगों को टीका करने का आदेश शासन द्वारा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता के अनुसार बृहस्पतिवार को कोई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शासन द्वारा आगामी 4 तथा 12 मार्च को उपरोक्त व्यक्तियों के लिए टीकाकरण हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं । तीसरे चरण के इस टीकाकरण सत्र के विषय में शासन द्वारा शीघ्र ही आवश्यक सूचनाएं भेजी जाएंगी । ज्ञातव्य हो कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी तथा दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया था । डॉक्टर एनके गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में शासन से प्राप्त हुई आदेश अनुसार मार्च माह में केवल 60 साल से ऊपर की आयु वाले व्यक्तियों को ही टीका लगाया जाएगा। इस वर्ग में जनपद में लगभग 400000 व्यक्तियों के लाभान्वित होने का अनुमान है।