गाजियाबाद।केरल, महाराष्ट्र, पंजाब समेत अन्य कई राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते रहने पर जिला प्रशासन द्वारा इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है । जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य सभी संबंधित विभागों को विदेशों तथा अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को निगरानी में रखने हेतु निर्देशित किया गया है । इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के साथ एक बैठक बुलाई गई । डीएम द्वारा इस बैठक में यह कहा गया कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हो रही है । ऐसे में हमारे लिए सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है । विदेशों के साथ-साथ दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की भी कंट्रोल रूम के नंबर पर जानकारी दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार अब कोरोना की जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है । ऐसे में सभी की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी । किसी भी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध कोरोना मरीज की जानकारी छिपाई नहीं जानी चाहिए । इसलिए अगर किसी भी व्यक्ति मैं कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी तुरंत और अनिवार्य रूप से जांच होनी ही चाहिए ।