गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा इस सप्ताह अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की दृष्टि से खोली गई 18 शातिर अपराधियों की हिस्ट्री शीट । इन शातिर, अभ्यस्त एवं हार्डकोर अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को और अधिक प्रभावी एवं आक्रामक ढंग से कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत जनपद की पुलिस द्वारा हत्या, चोरी, लूटपाट तथा अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले 18 शातिर बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन शातिर बदमाशों में से टीला मोड का एक, लोनी बॉर्डर 4, मोदीनगर 2, इंदिरापुरम 3 , विजय नगर एक , कवि नगर 3, मुराद नगर एक, लोनी दो तथा लिंक रोड की एक हिस्ट्री शीट शामिल है। एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद के शातिर अपराधियों के विरुद्ध कमरतोड़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को इस वर्ष की अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।