आगरा विप्रा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने उपाध्यक्ष से की शासनादेश अनुपालन की मांग

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकारण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष एस के वलेचा ने आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को सेवानिवृत्त कर्मियों की गत कई वर्षों से लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु व समय-समय पर प्राधिकरण अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन कराये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया। एसके वलेचा ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप दिं0 24-2-2021 के अनुसार सातवें वेतनमान के अनुरुप पेंशन एवं बकाया भुगतान व अन्य लाभ दिए जाने हेतु मांग की। साथ ही नियुक्ति से लेकर सेवानिवृत्ति की तिथि तक प्राधिकरण भविष्य निधि के रूप में की गई कटौती से संबंधित सभी प्रकार का लेखा-जोखा व्यवस्थित रूप में रखें एवं सामूहिक बीमा योजना की धनराशि का भुगतान मय ब्याज के दिनांक 9-2-2021 की वार्ता के दौरान बनी सहमति के अनुसार भुगतान कराए जाने की व्यवस्था कराएं। प्रांतीय अध्यक्ष एसके वलेचा ने उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण को चेताया कि यदि विलंबित मांगों पर विचार नहीं किया गया तो मजबूर होकर माननीय लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज करने पर बाध्य होना पड़ेगा। इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व प्राधिकरण का होगा। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारियों का कोई संगठन इसके पूर्व में कारगर नहीं था लेकिन एमपी शर्मा (सेवानिवृत्त कर्मचारी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) द्वारा उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के निर्माण के पश्चात प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं का निराकरण होने की दिशा में आशातीत सफलताएं मिल रही हैं।