शासन के आदेशों के अनुपालन की वाराणसी विप्राधि सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन ने की मांग

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। वाराणसी विकास प्राधिकारण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एवं महामंत्री रामलखन शास्त्री ने उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण को सेवानिवृत्त कर्मियों की गत कई वर्षों से लंबित समस्याओं के निराकरण हेतु उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा लिए गए निर्णय के अनुपालन कराये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया। राजेंद्र प्रसाद व राम लखन शास्त्री ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप दिं0 24-2-2021 के अनुसार सातवें वेतनमान के अनुरुप पेंशन एवं बकाया भुगतान व अन्य लाभ दिए जाने हेतु मांग की। साथ ही उक्त के अनुक्रम में 10 साल की सेवा पर पेंशन की पात्रता एवं 20 साल की सेवा पर पूर्ण पेंशन दिए जाने के संबंध में ऐसे कर्मचारी जो इस से वंचित रह गए हैं। उन्हें भी इसका लाभ प्रदान करते हुए तदनुसार पेंशन दिए जाने का आदेश भी प्रदान करने की मांग की। सर्वज्ञात है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सेवानिवृत्त प्राधिकरण कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं की मांगो की उपेक्षा के कारण उत्तर प्रदेश के सेवानिवृत्त प्राधिकरण कर्मचारियों (डीडी शर्मा,योगेश दत्ता,एमपी शर्मा, अवधेश कुमार सिंह,वृंदावन दोहरे, दिनेश शर्मा जमदग्नि,दिनेश जोशी, अनिल शर्मा,राजेंद्र शर्मा,मनीष कुमार, एसएस यादव,एसके वलेचा,राजेंद्र प्रसाद,बनवारी लाल शर्मा आदि) द्वारा उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन का सर्वसम्मति से गठन किया गया। संगठन के निर्माण के पश्चात प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं का निराकरण कराए जाने में प्रदेश के समस्त प्राधिकरणों में सेवानिवृत्त कर्मचारी सक्रिय भाग लेकर अपनी मांगों को लिए निरंतर संघर्ष कर रहे हैं तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपनी जायज मांगो के पूर्ण होने में काफी सफलताएं प्राप्त हुई हैं।