गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एनसीआर क्षेत्र में चोरी लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से नाजायज असला चोरी एवं लूट का माल तथा घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार बरामद की गई । सभी अभियुक्तों पर दर्ज है संगीन धाराओं के करीब 5 दर्जन अभियोग। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार थाना खोड़ा पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार । कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद। थाना कवि नगर पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार तथा उसके कब्जे से चोरी की गई होंडा सिटी कार बरामद की गई । इसके साथ ही कविनगर पुलिस द्वारा गोकशी की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया । थाना विजय नगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के तस्कर को माल समेत गिरफ्तार किया गया । थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा भी एक मादक पदार्थों का तस्कर गिरफ्तार किया गया । इसी प्रकार थाना लोनी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन महिला अभियुक्त सहित पांच शातिर गिरफ्तार । थाना कौशांबी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद । थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक अभियुक्त को लूट के दो मोबाइल तथा नशे की 450 गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया । थाना तिलहर मोड पुलिस द्वारा चोरी किए गए ई रिक्शा सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।