डेबिट-क्रेडिट कार्ड अब ट्रेन में भी करें इस्तेमाल

डेस्क। आधुनिक होती जा रही भारतीय रेल में एक और अहम सुविधा बढऩे जा रही है। अब ट्रेन में यानी अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर पाएंगे। यात्री किराए के साथ ही जुर्माने का भुगतान भी इस सुविधा से किया जा सकता है। इसके लिए भारतीयत रेलवे और स्टेट बैंक में करार हुआ है। माना जा रहा है कि इस साल होली तक यह व्यवस्था शुरू की जा सकती है। कहा जा रहा है कि इससे आम यात्रियों को सुविधा मिलेगी ही ही, रेल राजस्व को लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) की चिंता भी खत्म हो जाएगी। ञ्जञ्जश्व यात्रा के दौरान मिले किराया और जुर्माना की राशि को काउंटर पर जमा करने को लेकर परेशान होते रहते हैं। अचानक यात्रा की प्लानिंग बनाने वाले यात्री भी स्टेशन पहुंचकर या ट्रेन में टिकट बुक कराते हैं। अनियमित यात्रा पर जुर्माना भी देना पड़ जाता है। इन परिस्थितियों में नगद नहीं होने से मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं। इस सुविधा की शुरुआत पूर्वोत्तर रेलवे से होगी। कहा जा रहा है कि भारतीय रेल और स्टेट बैंक के बीच होने वाला करार अंतिम चरण में है। 16 से 18 फरवरी तक मुख्यालय गोरखपुर के अलावा लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के एक-एक स्टेशनों पर इसका प्रशिक्षण कार्यक्रम होना था, लेकिन पर्याप्त न मिल पाने तथा कुछ तकनीकी खामियों के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया। अब फिर से प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है। शुरुआत में कोच कंडक्टरों को उपलब्ध कराया जाएगा। धीरे-धीरे सभी टिकट चेकिंग स्टाफ के हाथ में पहुंच जाएगा।