ममता की लिस्ट में 50 महिलाएं: 42 मुस्लिम कैंडीडेट

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के सभी 291 उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी। ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ के नारे पर चुनाव लड़ रहीं ममता बनर्जी ने 50 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा है तो 42 मुस्लिम और 79 दलित प्रत्याशियों पर भी दांव खेला गया है। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 17 उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।
ममता बनर्जी ने विधानसभा की कुल 294 सीटों में से 291 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। दार्जिलिंग की तीन शेष सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने अपनी मौजूदा सीट भवानीपुर से शोभनदेब चट्टोपाध्याय को चुनाव लड़ाने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने कला, खेल, मीडिया और संस्कृति के क्षेत्रों से प्रतिष्ठित हस्तियों को टिकट दिए हैं। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के 23-24 मौजूदा विधायकों को उम्र और अन्य कारणों से इस बार चुनाव मैदान में नहीं उतारा गया है। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद वह विधान परिषद का गठन कराएंगी ताकि वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को समायोजित किया जा सके।