व्हाट्सऐप में अब 24 घंटे में गायब हो जाएगा आपका भेजा मेसेज

नई दिल्ली। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कमाल के फीचर्स लेकर आता रहता है, जिससे यजर्स का चैटिंग एक्सपीरिएं बेहतर हो सके। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने पिछले साल नवंबर में अपने यूजर्स को ऑटोमेटिकली मेसेज डिलीट करने का ऑप्शन दिया था। इस फीचर के जरिए चैट में मौजूद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। व्हाट्सऐप अभी 7 दिन डेडलाइन के साथ यह फीचर देता है। जिसको जल्द कम कर 24 घंटे का किया जा सकता है। व्हाट्सऐप अब इस सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है, इसके सर्विस के आने के बाद 24 घंटे की टाइम लिमिट के बाद ऑटोमेटिकली मेसेज गायब हो जाएंगे।