अमेठी में स्मृति ईरानी : तिलोई बस अड्डे का किया शिलान्यास

अमेठी। शनिवार को तिलोई में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से 2024 के चुनाव का आगाज कर दिया। स्मृति ने कहा कि 2019 में जो आशीर्वाद कम रह गया है उसे आने वाले चुनाव में पूरा कर दिया जाए। तिलोई बस अड्डे के लिए भूमि पूजन के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि अभी उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में वह चाह कर भी जितना वोट उन्हें मिला था वह मुझे नहीं दिला सके। अब बहन कहा है तो आने वाले चुनाव में उतना ही आशीर्वाद बहन को मिले जितना भाई के सर पर है। स्मृति ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान उन्होंने तिलोई के निवासियों से विकास कार्यों को लेकर पूछा था जिस पर उन्होंने सडक़ और बस अड्डे की बात कही थी। डेढ़ साल के भीतर ही तिलोई में सात करोड़ की सडक़ें बन चुकी है और आज बस अड्डे का भी शिलान्यास हो रहा है। स्मृति ने राहुल गांधी व कांग्रेस सरकारों पर अमेठी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और राहुल द्वारा केरल में अमेठी की जनता का अपमान करने की भी बात कही। इसके बाद वे जायस में शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद गौरीगंज की श्रीराम कथा में पुस्तक विमोचन व अमेठी में डायट के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, डीएम अरुण कुमार, सीडीओ डॉ अंकुर लाठर, एसपी दिनेश सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।