कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नंदीग्राम से बीजेपी ने हाल ही में टीएमसी से आए बड़े नेता शुभेंदु अधिकारी को उतारा है। भाजपा उम्मीदवारों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक डिंडा, पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष का भी नाम शामिल है।
पार्टी ने कंठी उत्तर से सुनीता सिंघा को टिकट दिया है तो झारग्राम से सुखमय सतपति को उम्मीदवार बनाया है। खडग़पुर से तपन भुइया, मेदिनीपुर से शमित दास, पुरुलिया से सुदीप मुखर्जी को उम्मीदवार बनाया है। सीपीएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं तापसी मंडल को हल्दिया से टिकट दिया गया है।