उधमपुर में आतंकी हमला: दो जवान शहीद, एक आतंकी हलाक

udhampur-bsf
जम्मू। आतंकवादियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक काफिले पर बुधवार को हमला कर दिया जिसमें दो जवान शहीद हो गये और एक आतंकवादी भी मारा गया। इस हमले में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं। यह आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही दिन पहले आतंकवादियों ने पंजाब के दीनानगर पुलिस थाने पर हमला किया था। उधमपुर में पिछले एक दशक से अधिक समय में यह इस प्रकार का पहला हमला है। गृह मंत्रालय के अनुसार इस हमले को अमरनाथ यात्रियों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। आतंकियों के इस हमले का जवाब भारतीय जवान दे रहे हैं। एक आतंकी ढेर हो चुका है जबकि अन्य की तलाश जारी है। बीएसएफ के अनुसार आतंकवादियों ने तड़के समरोली के निकट राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की। इस दौरान बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये और करीब आठ जवान घायल हो गये। बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक दानिश राणा ने बताया कि बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये और एक आतंकवादी मारा गया।