गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस बार प्रशासन की ओर से भव्य कार्यक्रम की तैयारियां की गई है। हिंदी भवन में 8 मार्च सोमवार को जनपद की महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इसके लिए विभिन्न विभागों से विभागों से प्रस्तावित ऐसी महिलाओं की सूची बना ली गई है जिन्होंने अपने विभागों में अथवा अपने क्षेत्र में कोई सराहनीय कार्य किया है । आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हिंदी भवन में सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस कार्यक्रम में जनपद की ऐसी 50 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोई न कोई सराहनीय कार्य किया है। ऐसी 50 महिलाओं के नामों की सूची शासन को भेजी जा चुकी है । दूसरी ओर उसी दिन सायं 5:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से प्रदेश के सभी जिलों की महिलाओं को संबोधित करेंगे। जनपद गाजियाबाद से जून 50 महिलाओं के नामों की सूची मुख्यमंत्री को भेजी गई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री उनसे भी मुखातिब होंगे।