दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशानुसार शनिवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा के नेतृत्व में सभी जोनों में कर वसूली अभियान चलाया गया जिसके क्रम में विजय नगर जोन के अंतर्गत देवेंद्र 263,माता कॉलोनी विजयनगर पर कर रूप में ₹102787 बकाया थे। भुगतान न करने की दशा में उक्त भवन को सील कर दिया गया है। कुंवर पाल शर्मा,47 सेक्टर-11,प्रताप विहार पर अंकन रुपए 197985 तथा कृष्ण कुमार, 45 सेक्टर-11,प्रताप विहार पर अंकन रुपए 70079 कर बकाया है जिसका भुगतान न किए जाने पर सील कर दिया गया है। श्री प्रतीक ग्रुप सेक्टर-12,सिद्धार्थ विहार,विजय नगर पर अंकन रुपए 3887171 बकाया होने के कारण सीलिंग की कार्यवाही किए जाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। भवन स्वामियों द्वारा शीघ्र ही टैक्स जमा करने का आश्वासन दिया गया यदि बकाया धनराशि भुगतान शीघ्र नहीं किया जाता है तो उक्त भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी।
वसुंधरा जोन के अंतर्गत सुदेश कुमारी, सी-6, वैभव खंड पर अंकन ₹23098,जयपुरिया इन्फ्राट्रक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड,अहिंसा खंड पर अंकन रु 1000918 रुपए, एसके सिंह, 32जीबी,अहिंसा खंड पर अंकन रुपए 293619,नीता महेश्वरी द्दह्य-3, वैभव खंड पर ₹193277, मनोज कुमार, जी 19 आदित्य सिटी सेंटर वैभव खंड पर रुपए 76862,अजय चावला बीएफ-10 पर ₹158057,अग्रवाल एसोसिएट जी सी-201,वैभव खंड पर अंकल रुपए 139348,अग्रवाल एसोसिएट,जे-2, वैभव खंड पर ₹69978,अपरा मार्केट, वैभव खंड पर ₹112033 बकाया होने के कारण सील लगाई गई। समस्त जोनों में कुल अंकन रुपए 4031608 की वसूली की गई। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान विजयनगर जोन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा,जोनल प्रभारी विजय नगर जोन बनारसी दास ईटीएफ टीम व अन्य राजस्व निरीक्षक मौके पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त जोनल प्रभारी द्वारा अपने-अपने जोन में अपनी टीम के साथ बड़े बड़े बकायेदारों से संपर्क कर संपत्ति कर वसूली तथा सीलिंग की कार्यवाही की गई। नगर आयुक्त के आदेश अनुसार डॉ सिन्हा ने यह भी अवगत कराया कि 7 मार्च 2021 दिन रविवार को प्रत्येक जोन के जोनल कार्यालय करदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खोले जाएंगे।