राका पार्क शिलान्यास के समय उठा अतिक्रमण का मुद्दा: निगम हो गया है गंभीर

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। सिटी ज़ोन स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर प्राचीन शिव मंदिर है जिसके पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा को पत्र के माध्यम से शिवरात्रि से पूर्ण प्रकाश व्यवस्था,सौंदर्य करण व्यवस्थाव अन्य व्यवस्थाओं के साथ साथ मंदिर के बाहर रोड को घेर कर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए अनुरोध किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर द्वारा सिटी जोन के जोनल प्रभारी को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए।
नगर निगम द्वारा जस्सीपुरा से लेकर कैला भट्टा तक तथा जस्सीपुरा से पी ए सी चौक तक अवैध रूप से नालों के ऊपर लोहा व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त स्थान पर लोहा विक्रेताओं ने नाले के ऊपर अवैध कब्जा किया हुआ था तथा नाले के आगे भी अतिक्रमण किया हुआ था जिसको गजेंद्र कुमार कर अधीक्षक द्वारा प्रवर्तन दल व पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया गया। उक्त रोड पर अतिक्रमण होने से आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही थी जिससे आज वहां से गुजरने वाली आगंतुकों को काफी राहत मिली। कैला भट्टा में रहने वाले लोगों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का पूर्ण सहयोग किया गया। नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि दूधेश्वर नाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग पर शिवरात्रि पर्व से पहले प्रकाश व्यवस्था सफाई व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करा दी जाएंगी। लोहिया नगर पार्क वर्कशॉप के आसपास खड़ी गाडिय़ों को भी व्यापारियों के सहयोग से हटवाया गया ताकि वहां गुजरने वाले आगंतुकों को असुविधा न हो।
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा प्रतिदिन शहर से अतिक्रमण व अवैध कब्जा मुक्त कराया जा रहा है जिसमें शहर के निवासियों पार्षदों तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।