खेल डेस्क। इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के शेडूयल का ऐलान हो गया है। एएनआई के मुताबिक, आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड ने हाल ही में इसी मैदान पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले खेले थे। इसके अलावा दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी इसी मैदान पर खेली जाएगी।