कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित रैली में विरोधियों पर कई हमले बोले। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी कहते हैं कि वे दोस्तों के लिए काम करते हैं। हां, मैं अपने दोस्तों के लिए काम करता हूं और वे दोस्त गरीब, मजदूर, शोषित लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी सिर्फ घोषणाओ पर नहीं, घोषणाओं को तेजी से अमल करने पर विश्वास करती है। जो कहा, हम उसको समयसीमा के भीतर करने की कोशिश करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा, ”मेरे विरोधी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। हमें कहा जाता है, मोदी अपने दोस्तों के लिए काम करता है। हम सब जानते हैं कि बचपन में हम जिनके बीच में पढ़े-खेले होते हैं, वे हमारे पक्के दोस्त होते हैं जीवनभर के। मैं भी गरीबी में पढ़ा-बढ़ा और इसलिए उनका दुख-दर्द क्या है, मैं इसे अनुभव कर पाता है। मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं और दोस्तों के लिए ही काम करूंगा।” पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में भी दोस्तों के लिए काम कर रहा हूं। 90 लाख गैस कनेक्शन दिए। मैंने अंधेरे में जी रहे अपने बंगाल के 7 लाख से अधिक दोस्तों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है। 60 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाए। गरीब-पिछड़े, शोषित आदि को इन योजनाओं का लाभ मिला है। यहां के चाय बागान में काम करने वाले लोग हमारे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी कई परेशानियां कम हो रही हैं। इन चाय वाले दोस्तों को सोशल सिक्योरिटी मिलना तय हुआ है।