इन मैदानों पर खेला जाएगा आईपीएल : किसी टीम को होम एडवांटेज नहीं

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) की तारीखों का क्रिकेट फैंस काफी लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे। पहले माना जा रहा था कि बीसीसीआई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद इन तारीखों का ऐलान करेगी। लेकिन रविवार को बीसीसीआई की तरफ से नए सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया। पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं फाइनल मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 30 मई को खेला जाएगा। इस बार आईपीएल कुल 52 दिनों तक चलेगा। जिसमें सभी आठ टीमें लीग स्टेज तक एक दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट में कुल 60 मुकाबले फाइनल तक खेले जाने हैं। इस बार कोई भी टीम घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। यह फैसला बीसीसीआई को इसलिए लेना पड़ा क्योंकि कई फ्रेंचाइजियों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि उन्हें होम ग्राउंड का फायदा नहीं मिल पाएगा। आईपीएल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो रहा है। लेकिन किसी भी टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।