अयोध्या। यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पर उन्होंने राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला का दर्शन किया। इसके बाद हनुमानगढ़ी और कनक भवन में भी दर्शन पूजन किया। दर्शन- पूजन के बाद हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। दर्शन पूजन के उपरांत डॉ. शर्मा जयपुरिया स्कूल पहुंचे। जयपुरिया स्कूल में उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल का लोकार्पण किया। इस दौरान स्कूल के निदेशक विशाल गुप्त ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने अयोध्या महोत्सव के समापन समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान उनके साथ अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू समेत अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता भी मौजूद रहे।