एक दिन देश का नाम भी होगा नरेंद्र मोदी : ममता बनर्जी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्रों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक दिन ऐसा आयेगा जब देश का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा जाएगा। बनर्जी ने एक दिन पहले पीएम मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए गुजरात और बंगाल की तुलना की और गुजरात मॉडल पर सवाल उठाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी-शाह के ‘मॉडल राज्य गुजरात में पिछले दो वर्षों में प्रतिदिन बलात्कार की चार घटनाएं और हत्या की दो घटनाएं हुई हैं। पीएम मोदी की ओर से बंगाल को बेटियों के लिए असुरक्षित बताए जाने पर उन्होंने कहा कि यदि यहां सुरक्षा नहीं होती तो महिलाएं रात में आराम से नहीं घूम पातीं।