लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को बीजेपी पूरी गंभीरता के साथ ले रही है। प्रधान से लेकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव पहली बार सिंबल पर लडऩे की तैयारी की गई है। यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को होने जा रही है। बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति तय होगी। यूपी बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर स्वतंत्र देव सिंह के आसीन होने के बाद कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठक का शुभारंभ करेंगे और समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में संगठनात्मक समीक्षा के अलावा चुनावी मंथन किया जाएगा। पंचायत चुनाव पर फोकस करते हुए चुनावी कार्ययोजना को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर विशेष अभियान चलाने की कार्ययोजना भी तय होगी।