आजादी का अमृत महोत्सव: चलेगा 75 सप्ताह

लखनऊ। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा। 12 मार्च से शुरू होकर यह महोत्सव 75 सप्ताह तक चलेगा।
सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। यह वीडियो कॉन्फ्रेंस स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का स्मरणोत्सव यथोचित रूप से मनाने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक के सम्बन्ध में था। बयान के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य स्तरीय ‘अमृत महोत्सव’ के लिए राज्य स्तरीय आयोजन समिति का गठन राज्यपाल की अध्यक्षता तथा कार्यकारणी समिति का गठन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया गया है। राज्य सरकार द्वारा स्मरणोत्सव के वृहद आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है, साथ ही, युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आन्दोलन की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को जोडऩा है और इस आयोजन को आन्दोलन का रूप देना है।