महिला दिवस पर खुली 3 महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी

गाजियाबाद। शासन के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तीन रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया गया। अब तक जनपद में एक ही महिला थाना होने के कारण महिलाओं से संबंधित मामले तथा शिकायतों के निस्तारण में बहुत अधिक विलंब होता था। जिसके फलस्वरूप काफी अधिक संख्या में मामले अक्सर लंबित रहते थे। इसके साथ ही जनपद के ग्रामीण तथा दूरस्थ इलाकों से महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज करवाने हेतु इस महिला थाने तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इन सभी समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद गाजियाबाद में शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति के मद्देनजर जनपद में नियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रथम द्वितीय ग्रामीण के अधीन एक एक महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी तत्काल प्रभाव से क्रियान्वयन के आदेश जारी किए गए थे जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम के अधीन थाना कवि नगर अंतर्गत पुलिस चौकी सेक्टर 3 पुलिस अधीक्षक द्वितीय के अधीन छायावाद अंतर्गत पुलिस चौकी कस्बा एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के अधीन थाना मुरादनगर अंतर्गत पुलिस चौकी कस्बा महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपूर्ण प्रदेश में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया गया जिसमें जनपद की उक्त तीन रिपोर्टिंग चौकियों का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी द्वारा सभी को मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन तथा शासन की मंशा के अनुसार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने तथा तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।