गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रिलायबल इंस्टीट्यूट, मोरटा, गाजियाबाद के प्रांगण में एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रिलायबल प्रबंध कार्यकारिणी की प्रमुख संरक्षिका श्रीमती माया गोयल थी । इस अवसर पर रिलायबल इंस्टीट्यूट की प्रबंध कार्यकारिणी के चेयरमैन सुरेश चंद्र गोयल अध्यक्ष सीए जितेंद्र गोयल रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए अनुज गोयल वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अलका गोयल संस्थान के निदेशक श्रीमती पूनम गोयल अपर निदेशक डॉक्टर एसी भटनागर सभी संख्याओं के विभागाध्यक्ष फैकेल्टी मेंबर्स तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस सेमिनार में महिला सशक्तिकरण हेतु जिला स्तर पर मुहिम चलाने वाले गाजियाबाद के प्रमुख गैर सरकारी संगठनों ने भी उत्साह पूर्वक भागीदारी की। सेमिनार का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती माया गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात संस्था के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। सीए अनुज गोयल द्वारा प्रमुख वक्ताओं तथा आमंत्रित विशेषज्ञों का परिचय करवाया गया। विभिन्न वक्ताओं द्वारा देश विदेश में किए जा रहे महिला सशक्तिकरण के विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती माया गोयल द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत तथा अपने परिवार में भी पूर्ण समर्पित भाव से परिवार की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए आजीवन अपना सर्वस्य न्योछावर करने वाली नारी शक्ति का सम्मान करने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया ।