नई दिल्ली। दिल्ली का वित्त वर्ष 2021-22 का बजट आज दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया लगातार सातवीं बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे। बताया जाता है कि मनीष सिसोदिया इस बार डिजिटल बजट पेश करेंगे। इसके साथ ही आर्थिक समीक्षा सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। बजट भाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा। केजरीवाल सरकार के इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया लगातार सातवीं बार दिल्ली का बजट पेश करेंगे। बताजा जा रहा है कि वित्त मंत्री इस बार डिजिटल बजट पेश करेंगे।