लोग कह रहे हैं कि गांव में मत आना : जेजेपी विधायक

नई दिल्ली। हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के एक सदस्य ने सोमवार को कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में उनके विधानसभा में पूरे गांव के लोग उनका बहिष्कार कर दिए हैं। विधानसभा में बोलते हुए टोहाना के जेजेपी विधायक बबली देवेंद्रम, जो राज्य के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के करीबी माने जाते हैं, ने कहा कि विधायकों का सामाजिक और राजनीतिक बहिष्कार एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बबली देवेंद्रम ने विधानसभा में कहा कि आज जब हम गांव में निलकते हैं, तो फोन आते हैं कि भाई साहब गांव मत आना। जबकि हमारा एक सामाजिक और धार्मिक प्रोग्राम है या समाज के शादियों में आना जाना है, हम कहते हैं कि भाई आप हमें न्योता ही नहीं देना देना चाहते, या हमारी सामाजिक और राजनीतिक ड्यूटी नहीं निभाने देना चाहते हैं, तो हम नहीं आएंगे। समस्या है। विधानसभा में जब बबली अपनी बात रख रहे थे उस में दुष्यंत की मां और जेजेपी विधायक नैना चौटाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठी थीं। बबली ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार जेजेपी के समर्थन से चल रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सडक़ों पर किसान एक गंभीर मामला है और चिंता का विषय है।