बर्गर किंग ने ट्वीट पर मांगी माफी

बिजनेस डेस्क। हाल ही में महिला दिवस पर बर्गर किंग के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। इसको लेकर लोगों ने कंपनी को ट्रोल कर दिया था। बाद में बर्गर किंग ने ट्वीट कर इसके लिए माफी मांगी और विवादित ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। बर्गर किंग ने ट्वीट किया, “हमनें आपको सुना। हमें हमारा पहला ट्वीट गलत लगा और हमें खेद है। हमारा उद्देश्य इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित करना था कि ब्रिटेन के रसोईघरों में केवल 20 प्रतिशत पेशेवर शेफ महिलाएं हैं। हम अगली बार ये गलती नहीं करेंगे।” उन्होंने कहा, “हमने अपने माफी के बाद मूल ट्वीट को हटाने का फैसला किया। यह हमारे ध्यान में लाया गया था कि थ्रेड में अपमानजनक टिप्पणियां थीं और हम ऐसा नहीं चाहते।
महिला दिवस पर बर्गर किंग ने एक ट्वीट किया था जिसमें उसने कहा ‘औरतों की जगह किचन में’। इसके बाद लोगों ने पूरी दुनिया में फूड चेन चलाने वाली इस कंपनी को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि कंपनी ने अपने ही ट्वीट के रिप्लाई में लिखा, ‘हमारे किचन में सिर्फ 20 प्रतिशत शेफ ही महिलाएं हैं। अगर वह हमारे साथ जुडऩा चाहती हैं तो स्वागत है। हम इस क्षेत्र में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर लिंगानुपात को बदलना चाहते हैं। इसको लेकर हम एक अभियान पर हैं।’