अहमदाबाद टेस्ट के बाद कई खिलाडिय़ों का गिरा वजन : बेन स्टोक्स

नई दिल्ली। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में उनकी टीम के कई खिलाडिय़ों के वजन गिरने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चौथे टेस्ट के दौरान मेरा वजन 5 किलोग्राम तक कम हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके अलावा कई खिलाडिय़ों का वजन इस टेस्ट मैच के दौरान घटा। 29 साल के स्टोक्स ने बताया कि 41 डिग्री सेल्सियस गर्मी में खेलने की वजह से इंग्लैंड के खिलाडिय़ों का वजन गिरा। गर्मी की वजह से सभी खिलाडिय़ों को मुश्किल आई। स्टोक्स ने मिरर स्पोट्र्स को बताया कि इंग्लैंड के सारे खिलाड़ी चौथे टेस्ट में पूरी तरहे से तैयार थे और मुझे लगता हमसे से कुछ लोग 41 डिग्री की गरमी की वजह से बीमार पड़ गए। उन्होंने बताया कि उनका वजन 5 किलो, डोम सेबली का 4 किलो और जेम्स एंडरसन का वजन 3 किलो गिरा। जैक लीच कई बार बीच में मैदान छोडक़र टॉयलेट गए और वहां ज्यादा समय बिताया। उन्होंने आगे कहा कि ये किसी तरह का बहाना नहीं है, क्योंकि हर कोई खेलने को तैयार था। भारत और खासतौर पर पंत ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंग्लैड के खिलाडिय़ों ने जीतने के लिए अपना सब कुछ दिया।