इस्तीफे की वजह जानने के लिए आपको जाना पड़ेगा दिल्ली : त्रिवेंद्र रावत

देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर चार साल पूरे होने से कुछ ही समय पहले इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि मैंने कभी मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद नहीं की थी। इस पद की जिम्मेदारी देने के लिए उन्होंने भाजपा को धन्यवाद दिया। रावत ने कहा कि उन्हें पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। हालांकि उन्हें इस्तीफा क्यों देना पड़ा इस सवाल का उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों ने जब रावत से पूछा कि उनके इस्तीफा देने की क्या वजह है तो उन्होंने कहा कि ये जानने के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। अब देहरादून में बुधवार को सुबह 10 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि इसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों की नाराजगी के चलते त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। नाराज नेताओं ने दिल्ली जाकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात की थी। तभी से रावत के मुख्यमंत्री पद पर संकट के बादल मंडराने लगे थे।