नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के दौरे पर थीं। वह यहीं से चुनाव लड़ रही हैं। इस दौरान उन्होंने नंदीग्राम के चंडी मंदिर के दर्शन किए। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हैं। अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह मंदिर जाएं या मस्जिद। गिरिराज सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वह कह रहे हैं, ‘वाह रे मोदी जी, आपने कमाल कर दिया। जो लोग कल तक मस्जिदों में टोपी लगाकर सर झुकाते थे। उन्हें मैंने देखा गुजरात के चुनाव में मंदिर-मंदिर जाते, कोर्ट पर जनेऊ पहने हुए। वाह रे मोदी! बंगाल में मैंने दीदी को देखा। जो वहां के हिंदुओं को दुर्गा विसर्जन के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ता था। वाह रे मोदी, आज दीदी चंडीपाठ कर रही है। दीदी, चुनाव जो न कराए आपको।’