दिनेश शर्मा। गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के नेतृत्व में प्रतिदिन शहर में टैक्स वसूली का कार्य किया जा रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ सिन्हा द्वारा समस्त जोनल प्रभारियों के सहयोग से वसूली का कार्य चल रहा है जिस के क्रम में कवि नगर जोन के अंतर्गत हरक्यूलिस फ्यूजिंग(बीएसआर) पर ₹66836 बकाया होने के कारण सीलिंग के उपरांत भवन स्वामी द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान किया गया। गर्भ पैकिंग इंडस्ट्री पर ₹205359,मोहन लाल जैन पर ₹98425,सुपर इलेक्ट्रॉन प्राइवेट लिमिटेड पर ₹438927,न्यू गाजियाबाद पब्लिक स्कूल पर ₹3,23,083 तथा उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम पर अंकन 34,67,425 रुपए बकाया होने के कारण उक्त भवनों को सील कर दिया गया है। स्वास्तिक मेटाफोर्स पर 16,22,429 रुपए बकाया है जिस पर उक्त भवन स्वामी द्वारा सीलिंग के उपरांत 5 लाख का भुगतान कर दिया गया है। कश्यप ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड पर अंकन रुपए 265867 बकाया होने के कारण सीलिंग के उपरांत भवन स्वामी द्वारा बकाया देय धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। समस्त जोनों में मंगलवार को 33,43,567/- की वसूली की गई। भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा 1,52,32,711/- रुपए बकाया होने के कारण,भुगतान न किए जाने पर नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 513(1,2,3) में दिए गए प्रावधानों के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा उक्त संस्थान का बैंक खाता कुर्क करा दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान कवि नगर जोन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, जोनल प्रभारी कवि नगर,ईटीएफ टीम व अन्य राजस्व निरीक्षक मौके पर उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त जोनल प्रभारियों द्वारा अपने-अपने जोन में अपनी टीम के साथ बड़े बड़े बकायेदारों से संपर्क कर संपत्ति कर वसूली तथा सीलिंग की कार्यवाही की गई।