महाशिवरात्रि पर रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। भोले बाबा के प्रिय मास फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी महाशिवरात्रि के पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के लिए गाजियाबाद स्थित प्राचीन सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर रंग बिरंगे फूलों व झालरों से सजाया जा रहा है। महाशिवरात्रि का व्रत गुरुवार 11 मार्च 2021 को रहेगा। यह जानकारी श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने दी। मंदिर मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया कि 10 तारीख की मध्य रात्रि 12 बजे से जलाभिषेक प्रारंभ होगा जो कि गुरुवार 11 मार्च को पढऩे वाली शिवरात्रि तक निरंतर चलेगा जिसमें लाखों श्रद्धालुओ के आने का अनुमान है। गाजियाबाद नगर निगम की ओर से भक्तों द्वारा जलाभिषेक कराने के लिए मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था की गई है। भोले बाबा की बारात 10 मार्च रात्रि 9 बजे निकलेगी। भजन संध्या 10 मार्च रात्रि 11 बजे से शुरू होगी। 11 मार्च को श्री दूधेश्वर फूल बंगला दर्शनार्थ होगा। श्री दूधेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार 11 मार्च को किया जाएगा। देश में फैली कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए श्री महंत गौरी गिरी, दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर समिति,पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं की है जिसमें सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि मास्क पहन कर ही मंदिर में प्रवेश करें तथा प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस, पीएसी,रैपिड एक्शन फोर्स,नागरिक सुरक्षा के वार्डन पूरे मेला परिसर में रहेंगे। लगभग 22 सीसीटीवी कैमरो के द्वारा संपूर्ण मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी।