जीडीए अधिकारियों व क्रॉसिंग रिपब्लिक नागरिकों की बैठक

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग के हस्तक्षेप पर जीडीए के अधिकारियों तथा क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासियों के बीच एक संयुक्त बैठक का आयोजन विधायक प्रतिनिधि अजय राजपूत द्वारा किया गया। इस बैठक में क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासियों ने जीडीए के अधिकारियों को क्रॉसिंग रिपब्लिक से संबंधित प्रमुख जन समस्याओं जैसे कि अच्छी रोड कनेक्टिविटी हेतु रास्तों का चौड़ीकरण, टाउनशिप में अग्निशमन केंद्र की स्थापना , यहां की सोसायटीओं में गंगा वाटर की आपूर्ति, गृह कर तथा भवनों के कंपलीशन सर्टिफिकेट की जटिलताओं का निराकरण आदि जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक के समापन के उपरांत क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासियों तथा जीडीए के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से हृ॥24 से क्रॉसिंग की तरफ जाने वाली सडक़ तथा क्रॉसिंग रिपब्लिक से नोएडा गौर सिटी की तरफ जाने वाली सडक़ का मुआयना किया गया। इस बैठक में जीडीए के अधिकारियों द्वारा क्रॉसिंग रिपब्लिक के निवासियों को उनकी सभी समस्याओं से शीघ्र निजात दिलवाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में जीडीए की तरफ से तहसीलदार दुर्गेश सिंह तथा जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर क्रॉसिंग रिपब्लिक की तरफ से अजय राजपूत, विनोद त्यागी, सोनिका नागी, रिचा भदोरिया, दीपशिखा महेश्वरी, सुमित श्रीवास्तव ,राहुल प्रकाश, डीके चौहान तथा यूके गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।