मुरादनगर। पिछले हफ्ते दिल्ली मेरठ रोड हाईवे पर स्कूल के समीप शिक्षक पर गोली चलाने वाले आरोपी दो अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी छात्र के पिता समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि शिक्षक पर गोली चलाने वाला आरोपी छात्र अब तक फरार चल रहा है। मुरादनगर के एसएचओ अमित कुमार के अनुसार विगत 6 मार्च को दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल के शिक्षक सरस्वती विहार निवासी सचिन त्यागी को क्लास में डांटने से नाराज हुए 12वीं क्लास के छात्र अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोली मार दी । संजोग से गोली शिक्षक के सीने को छूते हुए निकल गई। इस संदर्भ में पीडि़त शिक्षक सचिन त्यागी द्वारा अभियुक्त छात्र तथा उसके तीन साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी । एसएचओ ने अवगत करवाया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिल्ली मेरठ हाईवे पर स्थित डागर बिहार कॉलोनी के समीप आरोपी छात्र के पिता प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा शिवम बिहार निवासी 12वीं के अभियुक्त छात्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दरमियान छात्र ने बताया कि वह दोस्त के कहने पर घटनास्थल पर चला गया था जबकि उसे शिक्षक से हुए विवाद की जानकारी नहीं थी।