बंगाल चुनाव: बीजेपी कैंडीडेट की सूची आयेगी एक साथ

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी जल्द ही पश्चिम बंगाल में सभी प्रत्याशियों की घोषणा करने की तैयारी में है। भाजपा ने अभी तक दो चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए अपने 59 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की थी, जबकि एक सीट सहयोगी पार्टी आजसु के लिए छोड़ दी है, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी जल्द ही पश्चिम बंगाल की शेष सभी 234 सीटों की सूची एक साथ जारी करने की तैयारी में है। इस बारे में गुरुवार दोपहर से प्रदेश भाजपा की चुनावी कमेटी की कोलकाता के हेस्टिंग्स कार्यालय में बैठक हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को हुई बैठक में चुनाव कमेटी ने प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। गौरतलब है कि इस चुनाव समिति के पास उम्मीदवारों की लिस्ट पर अंतिम निर्णय लेने की शक्ति नहीं है, इसलिए राज्य के नेता लिस्ट के साथ शुक्रवार को दिल्ली रवाना होंगे और सूची पर अंतिम फैसला भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद लिस्ट का अंतिम रूप जारी किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार पूरी सूची को पार्टी की संसदीय समिति के समक्ष रखा जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को भाजपा संसदीय समिति की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें नामों पर अंतिम फैसला लेने के बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शनिवार या रविवार को सूची जारी करना चाहते हैं, क्योंकि तीसरे चरण के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो रहा है और पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 मार्च है।