मुंबई। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इस बीच आज ‘गो कोरोना गो’ का नारा देने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र के मुंबई में जेजे हॉस्पिटल में अपनी पत्नी सीमा अठावले के साथ कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है। आपको बता दें कि कोरोना के शुरुआती दिनों मे मंत्री रामदास अठावले का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो कोरोना को देश के भगाने के लिए कुछ लोगों के साथ ‘गो कोरोना गो’ का नारा लगाते हुए नजर आए थे। अठावले के इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने जमकर उनकी आलोचना की थी, वहीं सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स भी बने थे। आज भी अठावले का कोरोना को लेकर दिया यह नारा गाहे-बगाहे कोरोना की बात आने पर चर्चा में आ ही जाता है।