हरियाणा बजट में फिल्म सिटी का ऐलान

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर चल पड़ी है। खट्टर ने विधानसभा में अपने भाषण में गुरुग्राम और पिंजौर में फिल्म सिटी का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। बता दें कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पिछले साल ही गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया था। बजट में स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया। खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है। खट्टर ने कागजरहित बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है। वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020-21 के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक