साहिबाबाद। मोहन नगर पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की बाइक उनकी ही चौकी से चोरी हो जाना अपने आप में कम हैरतअंगेज नहीं है । पर हैरतअंगेज होते हुए भी यही सच है । और तो और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक न लगी और चोर वहां से बाइक लेकर नौ दो ग्यारह हो गया । जब शाम को हेड कांस्टेबल घर जाने के लिए अपनी बाइक लेने मोहन नगर चौकी पहुंचे तो उन्हें अपनी बाइक गायब मिली। पीडि़त हेड कांस्टेबल द्वारा साहिबाबाद थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। बताते चलें कि प्रेम सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल मोहन नगर चौकी में तैनात है। वह हर रोज की तरह 9 मार्च की सुबह 8:00 बजे अभी ड्यूटी पर आए तथा अपनी नोएडा नंबर वाली बाइक पुलिस चौकी के सामने खड़ी कर दी । रात को लगभग 8:00 बजे अपनी ड्यूटी की समाप्ति पर जब वे अपनी बाइक लेने मोहन नगर चौकी पहुंचे तो उनकी बाइक वहां से गायब मिली। समीपवर्ती क्षेत्रों में बाइक की काफी तलाशी की गई परंतु वह नहीं मिल सकी। जब मामला थाने तक पहुंचा तो भाई की सघन तलाशी शुरू की गई परंतु कामयाबी फिर भी हाथ न लगी। पीडि़त हेड कॉन्स्टेबल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। ह्य.द्ध.श. सादाबाद विष्णु कौशिक के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भाई की तलाशी की जा रही है।